उन्नाव रेप पीड़िता के कार एक्सीडेंट मामले में पुलिस ने 10 लोगों को नामजद किया है. मंगलवार को केंद्र की ओर से इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मंजूरी दे दी गई. पीड़िता के परिजनों ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी

उन्नाव रेप पीड़िता के कार एक्सीडेंट मामले में पुलिस ने भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर समेत 10 को नामजद किया है. इसमें एक नामजद योगी सरकार में मंत्री का दामाद है. साथ ही वो नवाबगंज से ब्लॉक प्रमुख भी है. इसके अलावा नामजद की लिस्ट में आरोपी विधायक का भाई, सेना का रिटायर्ड जवान, वकील और ठेकेदार भी शामिल हैं. बता दें कि रेप पीड़िता के चाचा महेश सिंह की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. 

नवाबगंज से ब्लॉक प्रमुख हैं अरुण सिंह

इस मामले में नामजद अरुण सिंह फतेहपुर जिले के हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक और योगी सरकार में कृषि राज्य मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह के दामाद हैं. अरुण सिंह नवाबगंज से ब्लॉक प्रमुख हैं. उनकी सियासी पकड़ काफी मजबूत मानी जाती है. वह आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर के करीबी माने जाते हैं. उन्हें कई बार बड़े न